Rajasthan Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से की खास अपील, कहा- लगवाएं बूस्टर डोज
Jaipur News: राजस्थान में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से यह अपील की है कि वह बूस्टर डोज लगवा लें.
Rajasthan Corona Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले भी कई बार चिंता जता चुके हैं. आम नागरिक को सही बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील की है. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार आज 174 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 203 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में कुल 1120 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद है. जिनमें जयपुर में 54, जोधपुर में 50, बीकानेर में 14, अजमेर में 8, भीलवाड़ा में 8, उदयपुर में 8, सिरोही में 13, नागौर में 7 मिले हैं.
कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले
राजस्थान के अधिकतर शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण फैलता नजर आ रहा है. जुलाई महीने की शुरुआत त्योहार और बच्चो की स्कूले खुलने के साथ ही कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से पैर पसारने लगा है. एक जुलाई से 15 जुलाई तक 1974 नए मरीज मिले 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं. जुलाई महीने के 15 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो के आंकड़े डराने वाले हैं.
5 जिलों में बढ़ा हुआ है कोरोना का खतरा
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के 5 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ा हुआ है. जयपुर में 380 जोधपुर में 212 बीकानेर में 155 अजमेर में 63 अलवर में 44 उदयपुर में 62 सिरोही 47 में संक्रमित मरीजो के एक्टिव केस मौजूद हैं. संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं.