Jaipur Schools Closed: जयपुर में बंद हुए 8वीं तक के स्कूल, लागू की गई कोरोना गाइडलाइंस, जानें क्या हैं नए नियम
राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जारी हुआ कोविड प्रोटोकॉल, जयपुर में बंद किए गए 8वीं तक के स्कूल, जानें कौन से नए नियम हुए लागू.
![Jaipur Schools Closed: जयपुर में बंद हुए 8वीं तक के स्कूल, लागू की गई कोरोना गाइडलाइंस, जानें क्या हैं नए नियम Rajasthan Corona Update Jaipur schools closed till class 8 due to corona new guidelines imposed know details Jaipur Schools Closed: जयपुर में बंद हुए 8वीं तक के स्कूल, लागू की गई कोरोना गाइडलाइंस, जानें क्या हैं नए नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/f310c9ea8aaca947ea3798e44be70c81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के हर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. देश के सबसे प्रभावित राज्यों में से एक राजस्थान है जहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ओमिक्रॉन के केसेस भी यहां सभी जगहों से ज्यादा तेजी से निकल रहे हैं. ऐसे ही बहुत से मुद्दों पर विचार करते हुए और कोरोना से बचने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया है. हाल ही में इस बाबत फैसला लिया गया और बाकी नियमों के साथ ही राज्य में एक से आठवीं तक के स्कूलों को 09 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि ये नियम फिलहाल छोटे बच्चों के लिए है और नौंवी से ग्यारहवीं तक के स्टूडेंट्स इसके अंडर नहीं आते.
इसके साथ ही राज्य में और भी बहुत से कोरोना नियमों को लागू किया गया है. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने कुछ नियम लागू किए हैं. जानते हैं डिटेल.
रात में लगा है कर्फ्यू –
राज्य में लागू कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत जो स्टूडेंट्स स्कूल या कोचिंग सेंटर जा रहे हैं उन्हें इस बाबत अपने पैरेंट्स से लिखित अनुमति लेनी होगी उसके बाद ही वे स्कूल जा सकेंगे.
इसके साथ ही रात ग्यारह बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं का ही संचालन होगा. शादी समारोह आदि में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की छूट होगी, वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे.
स्टूडेंट्स को 31 जनवरी के पहले लग जाएं वैक्सीन –
इस बारे में ये भी कहा गया है कि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी इस बात का ध्यान रखें कि 18 साल या इससे अधिक के स्टूडेंट्स को 31 जनवरी 2022 तक वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हो. इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई सार्वजनिक एक्टिविटी न करायी जाए.
यही नहीं अब राजस्थान यात्रा करने वाले व्यक्तियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी उसके बाद ही वे यात्रा कर सकते हैं. इंटरनेशनल ट्रेवल करके आ रहे यात्रियों की जांच होगी और रिपोर्ट आने के सात दिनों तक उन्हें आइसोलेशन में रहना होगा.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के नैनीताल से डराने वाली खबर, नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)