Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि पिछले 8 दिनों में ही कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस मिल चुके हैं. राज्य में 16 से 23 जनवरी तक कुल 1,01,912 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर में 21 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए, जब कुल 16,878 नए मरीज मिले. पिछले दो दिन से राजस्थान में 14-14 हजार से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं.
दूसरी तरफ राजस्थान में रविवार को कुल 19 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इस साल जनवरी महीने में अब तक इस वायरस से 131 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 9,095 हो गई है. रविवार को बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू और जोधपुर में दो-दो मौतें हुईं, जबकि उदयपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, भरतपुर, बाड़मेर और अजमेर में एक-एक मौत हुई.
रविवार को कोरोना के 14,112 नए मामले मिले
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 14,112 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल कोरोना मामलों की संख्या 11,29,902 हो गई है. वहीं सक्रिय मामले का आंकड़ा भी 89,233 से बढ़कर 93,442 हो गया है. जयपुर में सबसे ज्यादा 3,666 मरीज मिले और यहां एक्टिव केस 24,340 हो गए हैं. इसके अलावा अलवर में 7,600, जोधपुर में 7,409, उदयपुर में 4,570, भरतपुर में 4,217, कोटा में 3,700, पाली में 3,536 और अजमेर में 3,503 सक्रिय मामले हैं.
होम आइसोलेशन में हैं 98 प्रतिशत से अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों में से 98% से अधिक होम आइसोलेशन में हैं. विभाग ने लोगों से एक बार फिर कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. इसके साथ-साथ लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है. राज्य में इस समय वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और 31 जनवरी तक 100 प्रतिशत पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें-