Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात नियंत्रित होते दिख रहे हैं. बीते चार में से तीन दिनों में एक भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में 282 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसके बाद कुल मामलों की संख्या 12 लाख 79 हजार 816 हो गए. वहीं 1116 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में अब तक 12 लाख 66 हजार 661 मरीज ठीक हो चुके हैं.


किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं
बीते 24 घंटे में किसी भी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई ऐसे में अब तक मृतकों की संख्या 9537 है. वहीं राज्य में 24 घंटे में एक्टिव केस 4969 से घटकर 4135 हो गए हैं, राजधानी जयपुर की बात करें तो यह संख्या 1882 से घटकर 1530 हो गई है.


राज्य में पिछले सात दिनों में कोविड से 10 लोगों की मौत हुई है. फरवर के पहले सप्ताह में, राज्य में 123 कोविड मरीजों की मौत हुई थी, जो दूसरे सप्ताह में 78, तीसरे सप्ताह में 58 और अंतिम सप्ताह में 10 तक पहुंच गई. 


क्या कहते हैं फरवरी के आंकड़े?
वहीं 1 से 7 फरवरी तक, राज्य में 41 हजार 59 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद 8-14 फरवरी के दौरान 19 हजार 405, 15 से 21 फरवरी के दौरान 8848 और महीने के आखिरी हफ्ते में 4443 मामले सामने आए.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के मामले और मौतें कम हो रही हैं, लेकिन लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Weather Forecast: मार्च से मई के दौरान इन राज्यों में पारा रहेगा हाई, जानें- कहां-कहां चलेगी गर्मी की लहर


Russia Ukraine War: सीएम गहलोत ने यूक्रेन से पौलेंड पहुंचे राजस्थान के छात्रों से की बात, जानें क्या कहा