Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 930 हुई कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या, जयपुर में सबसे ज्यादा केस
राजस्थान में कोरोना वायरस के अभी कुल 930 एक्टिव मरीज हैं. कल यहां 112 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. साथ ही हनुमानगढ़ में एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो गई.
Rajasthan Corona Update: देशभर एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट पर भी सरकार की नजर बनी हुई है. यही कारण है कि सरकार ने वायरस के नए वेरिएंट की पहचान के लिए नई योजना बनाई है. सरकार की टीमों ने कोविड-19 जिनोम सीक्वेंसिंग के जरिए देश के मौजूदा हालात जानने का प्लान बनाया है.
प्रदेश में कोरोना के 930 एक्टिव मरीज
अगर राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के अभी कुल 930 एक्टिव मरीज हैं. कल यहां 112 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. साथ ही हनुमानगढ़ में एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो गई. इस दौरान 120 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. कल जयपुर में 44, अजमेर में 16, बीकानेर में 14, जोधपुर में 10, उदयपुर और राजसमंद में सात-सात मामले सामने आए हैं.
राजस्थान में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मामले
वहीं जुलाई महीने में त्योहारों के चलते भीड़भाड़ अधिक होने की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर सरकार वह स्वस्थ विभाग चौकस है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मरीजों की अभी राजस्थान में पुष्टि नहीं हुई है. अधिकतर मरीजों की सैंपल की रिपोर्ट में ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं.
ये लक्षण दिखते ही डॉक्टर को दिखाएं
कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को हल्के व भारी लक्षण की परेशानी सामने आई है कि मरीज संक्रमित होते है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं. इसमें आम लक्षण बुखार, खांसी, थकान, स्वाद और गंध न पता चलना हैं. वहीं कम सामान्य लक्षण गले में खराश, सिरदर्द, खुजली और दर्द, दस्त, त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना लाल या सुजी हुई आंखें हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया बैन, आज से ये 19 चीजें नहीं खरीद पाएंगे आप