Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मामलों में उछाल, 1265 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
बुधवार को जयपुर में 44, जोधपुर में 36, बीकानेर में 38, उदयपुर में 11, भीलवाड़ा में 6, अजमेर 15, सिरोही में 12, राजसमंद में 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
Rajasthan New Corona Cases: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1265 हो गई. वहीं बुधवार को यहां कोविड-19 के 187 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से 134 मरीज ठीक भी हुए हैं.
1265 हुए एक्टिव मरीज
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक्टिव केसेस का आंकड़ा 1265 पहुंच चुका है. राजस्थान के ज्यादातर जिलों में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज मौजूद हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर में बना हुआ है. यहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यहां आए इतने मरीज
संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण पाए जा रहे हैं, जिसके चलते संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं. बुधवार को जयपुर में 44, जोधपुर में 36, बीकानेर में 38, उदयपुर में 11, भीलवाड़ा में 6, अजमेर 15, सिरोही में 12, राजसमंद में 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. मरीजों का उपचार चल रहा है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 3.1 हो गई है.
इतनी हुई रिकवरी रेट
राजस्थान में अब तक 1290153 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं यहां 9572 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट 99.16 फीसदी हो गई है. वहीं जयपुर में सबसे ज्यादा केस मानसरोवर में आठ, मालवीयनगर और वैशालीनगर में पांच-पांच नए मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत बोले- हमारी सरकार किसानों को सस्ती बिजली देने के प्रतिबद्ध