Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले एक दिन में यहां कोविड-19 के 250 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है. राजस्थान में सबसे ज्यादा कोविड मरीज जयपुर और जोधपुर में मिल रहे हैं. 


1575 हुए एक्टिव केस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को भरतपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, जिससे अब राज्य में इस खतरनाक बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 9,577 हो गई है. विभाग के अनुसार राजस्थान में 250 और नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और अब यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,575 हो गई है. हालांकि इस दौरान 112 मरीजों ने कोरोना को हराया है. 


किस जिले में आए कितने मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राजस्थान में मिले 250 नए संक्रमित मरीजों में जयपुर के 67, जोधपुर के 61, बीकानेर के 23, भीलवाड़ा के 12, उदयपुर के 11, डूंगरपुर के 10 मरीज शामिल हैं. 


कल आए थे 246 केस
इससे पहले बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 246 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जबकि इस दौरान यहां दो मरीजों की मौत भी हुई थी. बुधवार को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1438 थी. वहीं कल के मुकाबले आज यहां चार मरीजों का इजाफा हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में जुलाई में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जानिए- किस दिन मिले कितने मरीज


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में उछाल, दो मरीजों की गई जान