Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा देखा गया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 658 नए मरीज मिले. इसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी जयपुर में पाए गए. इससे पहले बुधवार को कोविड 19 के यहां 613 मामले दर्ज किए गए थे.
कहां कितने मरीज?
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में कल 658 कोरोना केस सामने आए. यहां जयपुर में सबसे ज्यादा 214 संक्रमित पाए गए. जयपुर के अलावा गुरुवार को अलवर में 142, उदयपुर में 73, भरतपुर में 62, चित्तौड़गढ़ में 39, दौसा में 23, जोधपुर में 20, कोटा में 17, सीकर में 16, बूंदी में 11, अजमे-डूंगरपुर और नागौर में सात-सात, धौलपुर और झालावाड़ में तीन-तीन, चूरू और जैसलमेर में दो-दो, बाड़मेर- बीकानेर और पाली में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया.
इतने हैं एक्टिव मरीज
अगर राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की बात करें तो यहां अब 4,299 कोविड 19 के एक्टिव मरीज हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 517 कोरोना मरीजों ने इस बीमारी को मात भी दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक यहां कोरोना वायरस से 9,592 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें