Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी से ज्यादा हो गई है. इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है.
232 नए केस आए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में मंगलवार को कोविड-19 के 232 नए केस दर्ज किए गए हैं. इन सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में सामने आए हैं. इसके बाद राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
कहां आए कितने मरीज?
मंगलवार को कोरोना वायरस के जोधपुर में 44, जयपुर में 42, बीकानेर में 20, जैसलमेर में 19, जालौर में 15, अलवर में 15, भीलवाड़ा में 12, चित्तौड़गढ़ में 12, दौसा में आठ, उदयपुर में सात, राजसमंद में छह, प्रपातपगढ़ और नागौर में पांच-पांच, सीकर, बाड़मेर और अजमेर में चार-चार, डूंगरपुर में तीन, बारां, चूरू और टोंक में दो-दो, सवाई माधोपुर में एक मामला सामने आया है.
सीएम ने की बूस्टर डोज लगवाने की अपील
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जनता से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही सीएम ने राजस्थान की जनता से कोरोना वायरस वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: जोधपुर में बारिश और जलभराव से बुरे हाल, आज भी कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट