Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस 300 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि साथ ही इस खतरनाक बीमारी से तीन लोगों की जान चली गई.


तीन मरीजों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस से श्रीगंगानगर में दो और कोटा में एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इन दोनों मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक इस खतरनाक बीमारी से अब तक 9585 मरीजों की मौत हो चुकी है.


इतनी हुए एक्टिव केस
दरअसल मंगलवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के 300 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 12,94,875 हो गई है. प्रदेश में अभी कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 2088 हो गई है. वहीं इस घातक बीमारी को 217 संक्रमित मरीजों ने मात भी दे दी है. 


कल आए थे इतने मरीज
अगर सोमवार के आंकड़ो पर नजर डालें तो राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के 298 मरीज मिले थे. साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई थी. कल तक यहां कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 2008 थी, जो अब बढ़कर 2088 हो गई है.


ये भी पढ़ें


Monkeypox in Rajasthan: राजस्थान में मंकीपॉक्स के दोनों संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, मिली छुट्टी


Monkeypox in Rajasthan: स्वास्थ्य मंत्री बोले- प्रदेश में मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं, निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार