Rajasthan Corona News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में लगातार बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता चुके हैं. उधर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. अगस्त में मुहर्रम और रक्षाबंधन समेत कई त्योहार हैं, ऐसे में इससे पहले कोरोना के नए मामलों में इजाफा होना चिंताजनक है.


दो मरीजों की मौत
दरअसल राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है.  प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 413 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा यहां इस बीमारी से दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो राजस्थान में फिलहाल कोरोना के कुल 2331 एक्टिव मरीज हैं. राजधानी जयपुर कोविड-19 के संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. 


किस जिले में कितने एक्टिव केस
राजस्थान के 6 जिलों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के मौजूदा आंकड़े डराने वाले हैं. खासतौर से राजधानी जयपुर में कोविड-19 के संक्रमण के खतरे की घंटी बजना शुरू हो गई है. प्रदेश के इन शहरों में कोविड 19 संक्रमित के एक्टिव मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जयपुर में 771, जोधपुर में 200, अलवर में 175, उदयपुर में160, दोसा में 130, अजमेर में 118 है.


कहां मिले कितने मरीज?
स्वास्थ विभाग की ओर से गुरुवार को जारी किए गए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े इस प्रकार हैं. जयपुर में 153, जोधपुर में 41, अलवर में 35, उदयपुर में 29, अजमेर में 25, दोसा में 24, चित्तौड़गढ़ में 18, भीलवाड़ा में 16, बीकानेर में 16, कोटा में 14, सिरोही में 12, जैसलमेर में 7, धौलपुर में 5, सीकर में 5, नागौर में 4, राजसमंद में 4, बांसवाड़ा में 2, डूंगरपुर में 2 और बारां में एक मरीज मिला.


ये भी पढ़ें


Bhilwara News: वन विभाग ने 1750 हेक्टेयर भूमि पर लगाए 4 लाख 40 हजार पौधे, 9 लाख का है लक्ष्य


In Pics: बूंदी को कहा जाता है 'धान का कटोरा', 1800 करोड़ की है चावल इंडस्ट्री, खाड़ी देशों में होता है एक्सपोर्ट