Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 425 नए केस दर्ज किए गए हैं. यही नहीं पिछले 24 घंटों में यहां चार मरीजों की कोरोना की वजह से जान गई है.
अब तक इतने मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को जयपुर में तीन और सवाई माधोपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में अब तक इस महामारी से 9614 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में संक्रमण के 425 नये मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजो की संख्या 13,05,555 पर पहुंच गई है.
इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3924 पहुंच गई है. हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस से सोमवार को 741 मरीज ठीक भी हुए हैं.
कहां कितने मरीज?
बता दें कि सोमवार को राजस्थान में सबसे ज्यादा जयपुर में 195, इसके बाद भरतपुर में 27, जोधपुर में 25, अजमेर में 24, भीलवाड़ा में 18, उदयपुर में 16, राजसमंद में 15, प्रतापगढ़ और सिरोही में 12, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में 11, नागौर-पाली और बीकानेर में आठ-आठ, सवाई माधोपुर में सात मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: देश के 23 AIIMS का होगा नामकरण, ये हो सकता है जोधपुर एम्स का नाम