Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 537 मरीज
Rajasthan Covid 19 News: राजस्थान त्योहारी सीजन के बीच कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज अलवर में मिले हैं.
![Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 537 मरीज Rajasthan Corona Update today reports 537 new covid 19 cases in Rajasthan Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 537 मरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/cdfd32736901d6ac7edbe23b40c545251660471638771210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में लगातार हर दिन 500 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 537 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी चार हजार के पार पहुंच गई है.
अलवर और जयपुर में सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अलवर में मिले हैं. यहां एक दिन में 150 कोरोना केस सामने आए हैं. इसके बाद राजधानी जयपुर में 120 केस सामने आए हैं.
कहां कितने मरीज?
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जयपुर में 120, अलवर में 150, चित्तौड़गढ़ में 40, जोधपुर में 33, उदयपुर में 24, भरतपुर में 24, दौसा में 17, कोटा में 4, सीकर में 17, बूंदी में नौ, अजमेर में छह, डूंगरपुर में आठ, नागौर में 11, धौलपुर में सात, झालावाड़ में छह, जैसलमेर में पांच, बाड़मेर में दो, बीकानेर में तीन, पाली में 14, बांसवाड़ा में दो, बारां में तीन, धौलपुर में सात, जालोर में सात, राजसमंद में नौ, प्रतापगढ़ में पांच, सवाई माधोपुर में आठ, सिरोही में दोकोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Jodhpur: एम्स जोधपुर आज करेगा 'एंटीबायोटिक्स रेसिस्टेंस' जागरूकता मार्च का करेगा आयोजन, जानें डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)