Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 7 हजार से कम आए नए केस, 23 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से 23 लोगों की मौत हुई है, जिनमें जयपुर में आठ, पाली में तीन, जोधपुर-सीकर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, चूरू, झालावाड़ में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है.
![Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 7 हजार से कम आए नए केस, 23 की मौत Rajasthan Corona update today reports 6369 new covid 19 cases 23 people died Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 7 हजार से कम आए नए केस, 23 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/88d5cf8e96b9990f1ce366cf8265d695_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के नए मामले लगातार गिर रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सात हजार से भी कम केस सामने आए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार शाम तक राज्य में और 6,369 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
इन जिलों में आए इतने केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों में राजधानी जयपुर में 1,578, जोधपुर में 616, अलवर में 347, पाली में 339, नागौर में 303, भीलवाडा में 232, कोटा में 219, सिरोही में 205, संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार आज राज्य में 11,618 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 67,017 हैं.
कहां कितनी हुई मौत?
विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से 23 लोगों की मौत हुई है, जिनमें जयपुर में आठ, पाली में तीन, जोधपुर-सीकर में दो-दो, अजमेर, बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, टोंक में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है. अगर कुल मौतों की बात करें तो राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,268 लोगों की मौत हुई है.
14 जिलों में हुआ वैक्सीनेशन
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के 12 से 14 जिलों में 100 फीसदी टीककारण हो चुका है. मीणा ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसदी से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि दोनों डोज लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें
Durg News: शराब तस्कर नहीं मिला तो गर्भवती पत्नी को रात भर कंट्रोल रूम में बिठाए रखा, दुर्ग का मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)