Rajasthan Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे कारगर साबित होने वाले वैक्सीनेशन को देश में एक साल पूरा हो गया है. वहीं कई राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज है. अगर राजस्थान की बात करें तो यहां अब तक 94 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
गहलोत सरकार ने किया ये दावा
राजस्थान की गहलोत सरकार का दावा है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राज्य के 15 से 18 साल के बच्चों में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में प्रिकॉशन डोज लगवाने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.
24 घंटे में इतने कोरोना केस
वहीं अगर राजस्थान में कोरोना के मामलों की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के दस हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. साथ ही छह लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हजार से ज्यादा हो गई है.
जिलेवार इतने मिले नए मरीज
राजस्थान में अगर जिलेवार कोरोना मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 1871 संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा अलवर में 1026, जोधपुर में 909, उदयपुर में 734, चित्तौड़गढ़ में 293, अजमेर में 292, श्रीगंगानगर में 292, कोटा में 291, भीलवाड़ा 285, पाली में 263 लोग कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
यहां आए इतने मामले
वहीं डूंगरपुर में 197, राजसमंद में 180, चुरू में 178, प्रतापगढ़ में 163, जैसलमेर में 150, सवाई माधोपुर में 148, सिरोही में 132, धौलपुर में 120, सीकर में 113 और बांसवाड़ा में 113 लोग संक्रमित हुए हैं. साथ ही दौसा में 95, बारां में 94, नागौर में 83, झालावाड़ में 77, बूंदी में 44, झुंझुनूं में 28, करोली में 9 और जालोर में 4 नए कोविड केस मिले हैं.
ये भी पढ़ें
अल्पसंख्यक विकास पर 98 करोड़ रुपये खर्च करेगी राजस्थान सरकार, जानें- खास बात