Rajasthan Covid Update: राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब स्कूलों में कैंप लगाकर होगा बच्चों का वैक्सीनेशन
Rajasthan News: राज्य में 146 कोरोना के मामले सामने आए. इससे कोरोना के एक्टिव केस 1,333 हो गए हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 44 मामले जयपुर में सामने आए.
![Rajasthan Covid Update: राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब स्कूलों में कैंप लगाकर होगा बच्चों का वैक्सीनेशन Rajasthan Coronavirus cases increase now children will vaccinated in schools in Udaipur ANN Rajasthan Covid Update: राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब स्कूलों में कैंप लगाकर होगा बच्चों का वैक्सीनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/040e884ffad97361e1187af8db0d2b621658214426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Covid Cases: राजस्थान में लगातार कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में 146 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जिससे विभाग में हलचल मच गई है. उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो यहां एक दिन में 15 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन (Covid vaccination) तेज कर दिया है. सरकार की तरफ से 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को 75 दिन तक फ्री वैक्सीन का उत्सव तो चल ही रह है लेकिन बच्चों में वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए नई पहल की है.
अब चिकित्सा (Rajasthan Medical Department) और शिक्षा विभाग (Rajasthan education department) इसमें मिलकर काम करेंगे. इसके तहत आगामी दिनों से स्कूलों में कोरोना के वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए दोनों विभाग कार्य योजना बना रहे हैं.
65 फीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन
12-14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का अभियान 16 मार्च से शुरू हुए था. उदयपुर में इस उम्र के 1,23,093 बच्चे हैं जिनमें से 14 जुलाई तक 80,640 बच्चों का ही वैक्सीनेशन हुआ है. यह करीब 65 प्रतिशत है. अब इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए स्कूलों में वैक्सीन शिविर लगाने की तैयारी है. इसके लिए दोनों विभागों ने शहर और आसपास के 100 स्कूलों का चयन किया है जिनमे बच्चों को वैक्सीन लगेगी. बच्चों को वैक्सीन नहीं लगने का कारण समर वेकेशन होना भी बताया जा रहा है. अब जब स्कूल खुल गए है तो शिविर लगाए जाएंगे.
सबसे ज्यादा केस जयपुर में
स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश के सोमवार को जारी हुई कोरोना के आकडों में जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में 146 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इससे कोरोना एक्टिव केस 1,333 हो गए हैं. प्रदेश में सर्वाधिक जयपुर में 44, जोधपुर में 22, सिरोही में 13, उदयपुर में 15, अजमेर में 10, बीकानेर में 9 हैं, वहीं राजसमंद, अलवर, भीलवाड़ा में 5-5 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीकानेर में 1 संक्रमित की मौत हुई है.
Rajasthan News: 'अब तेरा नंबर....', बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिली जान से मारने की धमकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)