Rajasthan News: राजस्थान के कई शहरों में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus cases) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वस्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 220 नए मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में में 1,258 संक्रमित मरीज मौजूद हैं. राजस्थान के कुछ जिलों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिससे खतरा और भी बढ़ गया है. राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई.


कहां कितने मामले आए
स्वस्थ्य विभाग (Rajasthan Health Department) की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक जयपुर में 66, जोधपुर में 54, बीकानेर में 33, अजमेर में 15, अलवर में 10, उदयपुर में 11, प्रतापगढ़ में 9, नागौर में 7, दौसा में 3, चित्तौड़गढ़ में 3, सीकर में 2, सिरोही में 2, चुरू में 2, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 1 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले.


कहां कितने एक्टिव केस
प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक नजर आ रहा है. जयपुर में 403, जोधपुर में 243, बीकानेर में 188, अजमेर में 78, उदयपुर में 69, सिरोही में, अलवर 42 और भीलवाड़ा में 38 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.


Sri Ganganagar News: राजस्थान में आफत की बारिश, बाढ़ का जायजा लेने निकली कलेक्टर खुद पानी में फंसीं


जोधपुर का कोविड अपडेट
जोधपुर में शनिवार को 54 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिले में जुलाई माह के 16 दिन में अब तक 432 संक्रमित मिल चुके हैं. जोधपुर में 23 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. अब यहां 243 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि जुलाई माह में अब तक किसी संक्रमित को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी है. वहीं लगातार बढ़ रही संक्रमण दर चिंता बढ़ा रही है. आज संक्रमण दर 13 प्रतिशत तक जा पहुंची.


Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सौन्दर्यीकरण