Rajasthan Corona Variant Omicron: राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने भी चिंता जताई है. राज्य के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा है कि, 'ओमिक्रोन को हल्के में ना लें एवं इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं एवं वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं. भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रिकोशन डोज लगवाने में भी ना हिचकिचाएं' 


लोग लापरवाही कर रहे हैं 
एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि, 'आमजन ओमिक्रोन को घातक ना मानकर लापरवाही कर रहे हैं. परन्तु संक्रमित हुए लोगों का अनुभव है कि इससे उल्टी आना, पेट दर्द, पीठ दर्द, सिर दर्द, तनाव, कमजोरी व थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद भी यानी पोस्ट कोविड भी ये परेशानियां हो रही हैं.'






लगातार बढ़ रहा है संक्रमण 
इस बीच ये भी बता दें कि, राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार शाम तक राज्य में 9676 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 1983, जोधपुर में 1106, उदयपुर (Udaipur) में 766, बीकानेर में 547, अजमेर में 411, कोटा में 394, अलवर (Alwar) में 309, पाली में 282, भरतपुर में 260 और सवाई माधोपुर में 206 संक्रमित शामिल हैं.


ये है मौत का आंकड़ा 
आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में 4013 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 58428 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें झालावाड़ में 2, उदयपुर, सिरोही, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर और जयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 8999 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Coronavirus Update: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान में सामने आए कोरोना के 9676 नए केस, सरकार ने उठाया बड़ा कदम 


कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, यहां संपूर्ण लॉकडउन के दौरान क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा, जानें सबकुछ