Corona Vaccination: राजस्थान में बढ़ी है वैक्सीनेशन की रफ्तार, मंत्री ने बताया आगे का प्लान...कही बड़ी बात
Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का कार्य तेज गति से चल रहा है. 12 से 14 जिलों में 100 फीसद टीककारण किया जा चुका है.
Rajasthan Corona Vaccination: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने कहा है कि राजस्थान (Rajasthan) के 12 से 14 जिलों में 100 फीसद टीककारण किया जा चुका है. शेष बचे जिलों की समीक्षा कर कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के कार्य को गति दी जाएगी. मीणा ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसद से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि दोनों खुराक लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
तेजी से किया जा रहा है टीकाकरण
परसादी लाल मीणा ने कहा कि दिसंबर महीने में 1 करोड़ 32 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस दौरान 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों, कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाए गए. उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का भी टीकाकरण किया गया है.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में सराहनीय कार्य हुआ है। प्रदेश के 12 से 14 जिलों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शेष बचे जिलों की समीक्षा कर वैक्सीनेशन के कार्य को गति दी जाएगी।#राजस्थान_सतर्क_है#COVID19 pic.twitter.com/MPifZ4zFAV
— Parsadi Lal Meena (@plmeenaINC) January 31, 2022
इस वजह से धीमी हो सकती है टीकाकरण की गति
स्वास्थ्य मंत्री ने परसादी लाल मीणा बताया कि प्रदेश के 96.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली और 80.3 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. टीककरण के बीच के अंतराल के चलते दूसरी डोज लगाने की गति थोड़ी धीमी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: