Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार शाम तक राज्य में कोविड के 6,366 मामले सामने आए जिनमें जयपुर (Jaipur) से 2166, जोधपुर (Jodhpur) से 711, कोटा से 446, अलवर से 411, उदयपुर (Udaipur) से 403, भरतपुर (Bharatpur) से 365 और बीकानेर से 255 संक्रमित शामिल हैं. इस बीच कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया (Vaibhav Galriya) ने राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच के आदेश दिए हैं.
दिए गए हैं निगरानी के निर्देश
गालरिया ने मंगलवार को प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों, सीएमएचओ, नोडल अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जांच के दायरे को और बढ़या जा सकती है इसलिए कर्मियों की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं.
93 प्रतिशत से अधिक लोगों को लग चुकी है टीके की पहली खुराक
प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश के 532 चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र में से 473 प्रारंभ हो गए हैं. अन्य भी जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे. इस बीच राज्य में 93 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को अब तक कोरोना बचाव टीके की पहली खुराक लग चुकी है.
ये भी पढ़ें: