Corona Vaccination: राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगी टीके पहली खुराक, मंत्री ने कही बड़ी बात
Rajasthan News: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि, राज्य में 93 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को अब तक कोरोना बचाव टीके की पहली खुराक लग चुकी है.
![Corona Vaccination: राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगी टीके पहली खुराक, मंत्री ने कही बड़ी बात Rajasthan Coronavirus more than 93 percent people got their first dose Corona Vaccination: राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगी टीके पहली खुराक, मंत्री ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/3498141c8562f5665efdff9c7899e436_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination in Rajasthan: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 93 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को अब तक कोरोना बचाव टीके की पहली खुराक लग चुकी है. मीणा ने एसएमएस अस्पताल में प्रिकॉशन डोज भी लगवाई और कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना (Coronavirus) जैसी महामारी को मात दी जा सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि, ''पहली खुराक हो या दूसरी या एहतियाती खुराक, चाहे पात्र किशोर हों या बड़े, सबको खुराक लगवानी चाहिए.''
देशहित, राज्यहित में टीकाकरण जरूरी
परसादी लाल मीणा के अनुसार हाल ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 31 जनवरी तक सब पात्र लोगों को दोनों खुराक लगवा लेनी होगी नहीं तो सरकारी कार्यालयों में उनका आना-जाना बंद कर दिया जाएगा. देशहित, राज्यहित और खुद के हित के लिए भी सभी को दोनों खुराक तय समय में लगवा लेनी चाहिए. इसके साथ ही मीणा ने कहा कि राज्य में टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
चिकित्सा मंत्री श्री @plmeenaINC ने एसएमएस अस्पताल के IDH में लगवाई प्रिकॉशन डोज। श्री मीना कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को मात दी जा सकती है।#VaccinesWork#राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/2U2sHXxngr
— National Health Mission, Rajasthan (@NhmRJOfficial) January 11, 2022
93 प्रतिशत से अधिक आबादी को लगी टीके की पहली डोज
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीके की पहली और 76 प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के 40 प्रतिशत से अधिक किशोर-किशोरियों को पहली खुराक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक के प्रति भी लोगों में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगी है.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अब मात्र इतने रुपए में लोग करा सकेंगे कोरोना की रैपिड एंटीजन जांच
Online Game: अलवर में रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे थे सगे भाई, सामने से आ गई ट्रेन...मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)