Corona Vaccination in Rajasthan: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 93 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को अब तक कोरोना बचाव टीके की पहली खुराक लग चुकी है. मीणा ने एसएमएस अस्पताल में प्रिकॉशन डोज भी लगवाई और कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना (Coronavirus) जैसी महामारी को मात दी जा सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि, ''पहली खुराक हो या दूसरी या एहतियाती खुराक, चाहे पात्र किशोर हों या बड़े, सबको खुराक लगवानी चाहिए.''
देशहित, राज्यहित में टीकाकरण जरूरी
परसादी लाल मीणा के अनुसार हाल ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि 31 जनवरी तक सब पात्र लोगों को दोनों खुराक लगवा लेनी होगी नहीं तो सरकारी कार्यालयों में उनका आना-जाना बंद कर दिया जाएगा. देशहित, राज्यहित और खुद के हित के लिए भी सभी को दोनों खुराक तय समय में लगवा लेनी चाहिए. इसके साथ ही मीणा ने कहा कि राज्य में टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
93 प्रतिशत से अधिक आबादी को लगी टीके की पहली डोज
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीके की पहली और 76 प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के 40 प्रतिशत से अधिक किशोर-किशोरियों को पहली खुराक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक के प्रति भी लोगों में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगी है.
ये भी पढ़ें: