Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus In Rajasthan) के लौटने की खबर सामने आ रही है जिसके चलते राजस्थान के स्वास्थ्य महकमों में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, अभी तक कोई नई गाइडलाइन राजस्थान में लागू नहीं हुई है, न ही कोई नई गाइडलाइन केंद्र सरकार से यहां भेजी गई है.


यहां पहले से कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन ही लागू हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए है और कोरोना के मामले सामने आने पर टेस्टिंग बढ़ाने की बात कह रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि थर्ज वेब को लेकर जो तैयारी की गई थी वो अभी भी है और चूकिं राजस्थान में थर्ड वेब का ज्यादा असर नहीं था इसलिए यहां सबकुछ तैयार है


ट्रिपल टी पर और हो रहा काम, कुछ भी रुका नहीं
पब्लिक हेल्थ निदेशक डॉ. केएल मीणा ने बताया कि राजस्थान में सब कुछ पहले से ही तैयार है. यहां अभी कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है. सब कुछ पहले से ही तेजी से चल रहा है. ट्रिपल टी पर काम जारी है. कुछ भी रोका नहीं गया है. हां, केवल अभियान को थोड़ा स्लो किया गया है. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant in Rajasthan) का तो असर था इसलिए उस पर काम किया जा रहा है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर काम करना है. यही बचाव है. पूरा प्रदेश इसके लिए तैयार है. हमारी तैयारी पूरी है. कोई नई गाइडलाइन मिलेगी तो उसपर काम किया जायेगा.


राजस्थान में सबसे पहले लगा था लॉकडाउन
देश में कोरोना काल में सबसे पहले लॉकडाउन राजस्थान में लगाया गया था. सरकार पूरे अलर्ट मोड़ पर थी. राजस्थान ने मजबूती से कोरोना का सामना किया था. कोरोना को कंट्रोल करने के लिए राजस्थान के भीलवाड़ा का मॉडल काफी चर्चित रहा है. यहां का स्वास्थ्य विभाग पूरी मजबूती से डटा रहा. अधिकारियों का कहना है कि यहां अभी मिशन मोड पर काम जारी है.


मास्क को लेकर कोई आदेश नहीं
मीणा ने कहा कि प्रदेश में अभी मास्क अनिवार्य रूप से पहने का कोई आदेश नहीं है, जो पहले से था वहीं लागू है. शादी या अन्य आयोजनों में लोगों के इक्क्ठा होने को लेकर कोई भी नया आदेश नहीं आया है लेकिन कुछ लोगों ने मास्क पहना शुरू कर दिया है क्योंकि, मास्क ही एक मजबूत सहारा बना था. मास्क पहनने को लेकर  जागरूकता अभियान भी चलाया गया था.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: राहुल के साथ Ashok Gehlot और पायलट की इन तस्वीरों ने दिया नई चर्चा को जन्म, क्या बन पाएगी केमेस्ट्री?