Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. राज्य में 10437 नए केस सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना के 10437 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2408, जोधपुर (Jodhpur) 999, अलवर (Alwar) में 746, कोटा (Kota) में 572 और उदयपुर (Udaipur) में 567 संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में 16054 लोग संक्रमण से मुक्त हुए और इस समय राज्य में 74849 वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.


क्या कहते हैं आंकड़े 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत (Death) हुई है, जिनमें जयपुर में 4, उदयपुर में 3, कोटा, झुंझुनू और बीकानेर में 2-2 संक्रमित मरीजों की मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण के कारण अब तक कुल 9224 लोगों की मौत हो चुकी है.


राज्य में खुलेंगे स्कूल 
बता दें कि, राजस्थान सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से 9वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है. हालांकि स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा. राज्य में बाजार, मॉल और व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रविवार का जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, छात्रों को माता पिता, अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. राज्य सरकार ने कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद शुक्रवार रात संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे.


ये भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- आखिरी बार पिता को देखना चाहती है बेटी, जानें पूरा मामला


Rajasthan: नकल के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि पुलिस भी रह गई हैरान, आगे जो हुआ वो आप खुद पढ़ें