Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 14829 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 14829 नए संक्रमित मिले. विभाग के अनुसार नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 3988, जोधपुर में 1144, अलवर (Alwar) में 1222, उदयपुर (Udaipur) में 767, अजमेर में 655, भरतपुर में 615, पाली में 585, कोटा में 527 संक्रमित शामिल हैं.


9076 लोगों की हो चुकी है मौत 
आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 10,366 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब राज्य में 89,233 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 17 मरीजों की मौत भी हुई है. इनमें से जोधपुर में 5 मरीज, जयपुर में 3 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल मिलाकर 9076 लोगों की मौत हो चुकी है. 


तेजी से चल रहा है टीकाकरण का कार्य 
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, राजस्थान ने राज्य के 8 जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा. प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चुरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाई माधोपुर जिलों सहित 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत तक टीकाकरण किया जा चुका है. 


ये भी पढ़ें:


मोदी सरकार पर बरसे सीएम अशोक गहलोत, बोले- अमर जवान ज्योति को बंद करना शहादत का अपमान है


Rain in Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई परेशानी