Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8073 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 22 मरीजों की मौत (Death) हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 8073 नए संक्रमित मिले. नए मामलों में राजधानी जयपुर (Jaipur) के 1862, जोधपुर (Jodhpur) के 765, उदयपुर (Udaipur) के 465, अलवर (Alwar) के 417, डूंगरपुर के 360, अजमेर के 344 मरीज शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 7141 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 59513 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल 9332 लोगों की मौत हो चुकी है.


टीकाकरण की तेज रफ्तार  
गौरतलब है कि, राजस्थान में टीकाकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. दिसंबर के महीने में 1 करोड़ 32 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस दौरान 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों, कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज भी लगाई गई साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का भी टीकाकरण किया गया है.


ये हैं टीकाकरण के आंकड़े 
बता दें कि, हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने परसादी लाल मीणा बताया था कि प्रदेश के 96.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली और 80.3 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. मंत्री ने ये भी बताया था कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. टीककरण के बीच के अंतराल के चलते दूसरी डोज लगाने की गति थोड़ी धीमी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: कहां से आ रहे हैं भारी मात्रा में मोर के पंख, हर जगह फल-फूल रहा है कारोबार


Ravi Bishnoi: जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को टीम में मिली 56 नंबर की जर्सी, जानें क्या है कनेक्शन