Rajasthan Corona News: राजस्थान में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ये आंकड़े अब डराने लगे हैं. राज्य भर में गुरुवार को कोरोना के 100 पॉजिटिव मामले सामने आए. इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हो गई. इससे लोगों में कोरोना का भय अब गहराने लगा है. हालांकि, अब भी अधिकतर जिलों में स्थिति सामान्य है. राहत की बात यह है कि कई जिलों में अब तक इसके मरीज सामने नहीं आए हैं.
जयपुर में मिले सबसे अधिक पॉजिटिव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वशुंधरा राजे सिंधिया तो कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके अलावा, राज्य भर से गुरुवार को कोरोना के 100 नए मामले सामने आए. गुरुवार को जांच के दौरान राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 21 पॉजीटिव मरीज सामने आए. इसके बाद राजसमन्द जिले में कोरोना के सबसे अधिक 13 मामले सामने आए.
इसके अलावा अजमेर में 2, अलवर में 7, बारण में 2, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 9, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 7, गंगानगर में 2, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 4, जोधपुर में 10, कोटा में 2, पाली में 6, सिरोही में 3 और उदयपुर में 7 कोरोना के मरीज सामने आए.
राजस्थान में हैं 294 सक्रिय मरीज
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को राज्यभर में 2517 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 100 मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए. फिलहाल राज्यभर में कोरोना के कुल 294 सक्रिय मामले हैं. वहीं 37 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. कोटा और बारण में एक-एक मरीजों की मौत हो गई.
बुधवार को मिले थे 61 पॉजिटिव
इधर, बुधवार को राज्यभर में 61 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. वहीं 17 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बुधवार को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 233 थी, जो अब बढ़कर 300 के आंकड़े को छूने लगी है. जानकारी हो कि प्रदेश में इन दिनों लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इससे राज्य सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं. स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों और मरीजों के इलाज में जुट गया है.