Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव (Rajendra Singh Yadav) सहित 6095 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं इस संक्रमण से राज्य में 2 और मरीजों की मौत (Death) हो गई है. कोटपूतली से कांग्रेस विधायक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
2 मरीजों की हुई मौत
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 6095 नए मामले सामने आए हैं, इनमें जयपुर में 2749, जोधपुर में 601,अलवर में 375, कोटा में 325, उदयपुर में 324, बाडमेर में 234, बीकानेर में 201 मामले शामिल हैं. विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक 472 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आंकडों के अनुसार जयपुर में 2 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों संख्या बढकर 8974 हो गई है.
क्या कहतें हैं आंकड़े
वहीं, राज्य में 25,088 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों में से 19 हजार 22 (98 प्रतिशत) घरों में आइसोलेशन में हैं. 445 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में सोमवार शाम तक 8,62,86,229 लोगों को संक्रमण रोधी टीके की खुराक दी गई इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,43,17,377 और 15 से 18 आयुवर्ग के 19,68,852 लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: