(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 6366 नए केस, जानें- कितने मरीजों की हुई मौत
Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना का संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 6366 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हुई है.
Rajasthan Coronavirus Cases Update: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 6366 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम तक राज्य में कोविड के 6366 मामले सामने आए जिनमें जयपुर (Jaipur) से 2166, जोधपुर से 711, कोटा से 446, अलवर से 411, उदयपुर से 403, भरतपुर से 365 और बीकानेर से 255 संक्रमित शामिल हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 30597 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, मंगलवार को 853 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस संक्रमण से अजमेर, अलवर, जयपुर और नागौर में एक-एक मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8978 हो गई है.
बढ़ाया जा सकता है जांच का दायरा
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया (Vaibhav Galriya) ने राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जांच के दायरे को और बढ़या जा सकता है इसलिए कर्मियों की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: