Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है. शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2606 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 8 और मरीजों मौत (Death) हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 2606 नए मरीज मिले जिनमें राज्य की राजधानी जयपुर (Jaipur) के 735, जोधपुर (Jodhpur) के 215, उदयपुर (Udaipur) के 138, अजमेर (Ajmer) के 123 और नागौर के 115 मरीज शामिल हैं.


क्या कहते हैं आंकड़े 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 4973 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और इस समय राज्य में 23,404 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग के अनुसार शनिवार को इस संक्रमण से 8 और लोगों की मौत हुई है, जिनमें जयपुर, जोधपुर और बीकानेर के 2-2 शामिल थे. राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,456 लोगों की मौत हो चुकी है. 


शुक्रवार को सामने आए थे 2890 नए केस 
बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस (covid 19) संक्रमण के 2890 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से 9 मरीजों मौत हो गई थी. शुक्रवार को जयपुर में 753 सबसे अधिक मामले आए थे. इसके अलावा जोधपुर में 199, अलवर में 88, अजमेर में 107, बांसवाड़ा में 90, बारां में 24, बाड़मेर में 23, भरतपुर में 54, भीलवाड़ा में 30, बीकानेर में 83, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 32, चूरू में 67, दौसा में 13, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 57, श्रीगंगानगर में 72, हनुमानगढ़ में 51, जैसलमेर में 60, जालौर में 3, झालावाड़ में 72, झुंझुनू में 72, करौली में 20,  कोटा में 82, नागौर में 202, पाली में 59, प्रतापगढ़ में 74, राजसमंद में 92, सवाई माधोपुर में 18, सीकर में 146, सिरोही में 136, टोंक में 40, उदयपुर में 136 नए कोरोना मरीज मिले थे. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Hijab Controversy: हिजाब को लेकर अपत्तिजनक पोस्ट साझा करना पड़ा भारी, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड


Chittorgarh: मोबाइल पर कार्टून दिखाने के बहाने पड़ोसी ने 7 साल की दिव्यांग बच्ची से किया Rape, यूं खुला राज