Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, जानें- मौत का आंकड़ा
Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 8125 नए मामले सामने आए हें. अब तक 9202 लोगों की मौत हो चुकी है.
![Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, जानें- मौत का आंकड़ा Rajasthan Coronavirus Update 8125 new covid cases reported, 21 patients died in state Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, जानें- मौत का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/db2665e278f02fbe83b7bb4cf6495f53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8125 नए मामले सामने आए. इस दौरान संक्रमण की चपेट में आने से 21 और मरीजों की मौत हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 8125 नए मरीज मिले जिनमें राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2300, जोधपुर (Jodhpur) में 707, उदयपुर (Udaipur) में 657, भरतपुर में 478, कोटा (Kota) में 458 और अलवर (Alwar) में 408 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में 14884 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में कोविड-19 के 80488 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जानें- अब तक कितने लोगों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जो 21 मौत हुईं, उनमें जयपुर-जोधपुर में 5-5, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़ में 2-2, करौली, नागौर, उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल मिलाकर 9202 लोगों की मौत हो चुकी है.
जारी है टीकाकरण अभियान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम तक राज्य में 9,15,79,359 पात्र लोगों को कोविड रोधी टीका (Corona Vaccination) लगाया जा चुका है जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8,78,99,868 और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 28,82,746 और एहतियाती सुरक्षा खुराक पाने वालों की संख्या 7,96,745 है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)