Coronavirus Cases in Rajasthan: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9480 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2424, अलवर (Alwar) में 754, जोधपुर (Jodhpur) में 621, डूंगरपुर में 488, उदयपुर में 457, चित्तौड़गढ़ में 394, अजमेर में 391 संक्रमित शामिल हैं. विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 9397 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 93,502 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं. 


23 लोगों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 23 लोगों की मौत (Death) हुई है जिनमें जोधपुर में 5, जयपुर में 4, बीकानेर, झालावाड़, प्रतापगढ में 2-2, अजमेर, धौलपुर, गंगानगर, जालौर, करौली, पाली, सीकर, और टोंक में एक एक मौत शामिल है. आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9118 लोगों की मौत हो चुकी है.


सतर्क है स्वास्थ्य विभाग
विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में सोमवार शाम तक 9,05,53,450 लाभार्थियों को कोविड सुरक्षा टीके की खुराक दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, राज्य में सक्रिय मामलों में से 98 प्रतिशत से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और संक्रमित होने के जोखिम से बचने के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की है. इस दौरान टीकाकरण पर भी अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और 31 जनवरी तक पहली खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य है. 


ये भी पढ़ें:


Bhilwara: पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मूक-बधिर युवती, गर्भवती होने का चला पता...हुआ सनसनीखेज खुलासा


हैरान कर देगी पुनर्जन्म की ये कहानी, 4 साल की बच्ची ने बताई चौंकाने वाली बात...जानकर आप भी रह जाएंगे दंग