(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Coronavirus Update: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान में सामने आए कोरोना के 9676 नए केस, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना का संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 9676 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 8 और मरीजों की मौत हुई है.
Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार शाम तक राज्य में 9676 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 1983, जोधपुर में 1106, उदयपुर (Udaipur) में 766, बीकानेर में 547, अजमेर में 411, कोटा में 394, अलवर (Alwar) में 309, पाली में 282, भरतपुर में 260 और सवाई माधोपुर में 206 संक्रमित शामिल हैं. कोरोना के बढ़ते मामकों को लेकर सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाए हैं.
अब तक 8999 लोगों की हो चुकी है मौत
आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में 4013 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 58428 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें झालावाड़ में 2, उदयपुर, सिरोही, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर और जयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 8999 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है.
बढ़ रहा है ओमिक्रोन का खतरा
इस बीच आपको ये भी बता दें कि, राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नए वेरिएंट के संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. प्रदेश भर में शनिवार रात 11:00 से लगाकर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. इसको लेकर जोधपुर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ये भी पढ़ें: