Coronavirus Cases In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 9669 नए मामले सामने आए. इस अवधि में संक्रमण से 6 और मरीजों की मौत (Death) भी हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार शाम तक राज्य में कोरोना के 9669 नए संक्रमित मरीज मिले. इनमें से राज्य की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 1871, अलवर (Alwar) में 1026, जोधपुर में 909, उदयपुर (Udaipur) में 734, भरतपुर में 542, बाड़मेर में 458, बीकानेर में 434, अजमेर में 292, कोटा में 291 और भीलवाडा में 285 संक्रमित मिले. आंकड़ों के अनुसार, रविवार को राज्य में 4686 लोग संक्रमण मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 63405 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
6 मरीजों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण की वजह से 6 और लोगों की मौत हुईं, जिनमें से जयपुर में 2, जालौर, झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 9005 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार, प्रदेश में रविवार शाम तक 8,84,97,789 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थी 8,56,46,347 और 15 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के लाभार्थी 24,65,710 हैं. इसके अलावा एहतियाती खुराक लेने वाले लाभार्थी 3,85,732 हैं.
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बता दें कि, राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं. पहले राज्य में स्कूलों को 10 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था लेकिन अब उसे बढ़ा कर 30 जनवरी कर दिया गया है. राज्य सरकार का ये आदेश नगर निगम और नगर पालिका के स्कूलों पर भी लागू होगा.
ये भी पढ़ें: