Rajasthan Coronavirus News: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए हैं और कई जगहों पर स्थिति काफी चिंताजनक भी हो गई है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बस इस बात का ध्यान रखें कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलें. 


सीएम आवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि फेस मास्क से केवल कोरोना से ही बचाव नहीं होता, बल्कि टीबी जैसी कई बीमारियों से प्रोटेक्शन मिलता है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में वैक्सीनेशन के आंकड़े अच्छे हैं. वहीं, बैठक में मौजूद राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि राजस्थान में 96.4 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज लग गई है. वहीं, 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग दोनों डोज ले चुके हैं. 


राजस्थान में कोरोना से डर नहीं, सावधानी बरतें लोग
डॉ. सुधीर भंडारी ने बाताया कि अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, 11.53 करोड़ वैक्सीन राजस्थान में लगाई जा चुकी हैं. दिसंबर के महीने में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं, पिछले हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 0.28 परसेंट है.


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कई देशों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन राजस्थान में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. इसलिए प्रदेश वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. 


मंगलवार से अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि राजस्थान में कोरोना से लड़ाई की तैयारी की जा रही है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों  में मंगलवार से मॉक-ड्रिल कराई जा रही है. 


इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत के साथ स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रिंसिपल गवर्नमेंट सेक्रेटरी, मेडिकल एजुकेशन टी. रविकांत और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Coronavirus: कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार राजस्थान, अस्पतालों में होगी मॉक-ड्रिल