Rajasthan Coronavirus: जयपुर में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, सामने आए 4 हजार से ज्यादा नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा
Rajasthan Jaipur Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में 4035 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है.
![Rajasthan Coronavirus: जयपुर में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, सामने आए 4 हजार से ज्यादा नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा Rajasthan Coronavirus Update more than 4 thousand Covid cases reported in Jaipur, know death numbers Rajasthan Coronavirus: जयपुर में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, सामने आए 4 हजार से ज्यादा नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/63d2e9323f7bbfed974320f229bae7e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 16878 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 4035, जोधपुर में 2222, अलवर (Alwar) में 1371, भरतपुर में 898, उदयपुर (Udaipur) में 857, चित्तौड़गढ़ में 682, अजमेर में 657, कोटा में 594, पाली में 504 संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 10175 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं और इस समय 84787 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
15 लोगों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण के कारण 15 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में अब तक कुल मिलाकर 9059 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में 8,99,42,441 लाभार्थियों को कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है.
8 जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य हुआ पूरा
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, राजस्थान ने राज्य के 8 जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा. प्रदेश के टोंक, जैसलमेर, नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, बारां, चुरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर और सवाई माधोपुर जिलों सहित 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत तक टीकाकरण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में जमकर हुई बारिश, सर्दी से राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद नहीं
Rajasthan New Corona Guidelines: राजस्थान में कोरोना गाइडलाइंस में चौथी दफा हुआ बदलाव, जान लें नए नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)