Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर नगर निगम के सहायक अभियंता के साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई को लेकर, नगर निगम के पार्षद और कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सहायक अभियन्ता के साथ मारपीट की घटना को सात दिन बीत चुके हैं इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं बुधवार को भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज प्रदर्शनकारी मथुरा गेट पुलिस स्टेशन (Mathura Police Station) का घेराव करने पहुंच गए. 


हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मी प्रदर्शनकारियों को थाने के अंदर घुसने से रोकने में कामयाब रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मामूली नोंक झोंक और धक्का मुक्की हुई, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. 


आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से निगम कर्मचारियों ने किया पेन डाउन
गौरतलब हो कि नगर निगम के सहायक अभियंता राधेश्याम से 21 दिसंबर को कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद पीड़ित सहायक अभियंता ने मामले की मथुरा गेट थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के जरिये मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से कर्मचारियों में भारी रोष है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कर्मचारियों ने निगम से संबंधित सभी कामों को रोक दिया है. 


नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार का सबसे ज्यादा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ा है, वहीं कर्मचारियों ने रोष जताने के लिए 22 तारीख से नगर निगम के लिखित कामों को लेकर पेन डाउन कर दिया है. कर्मचारियों के इस हड़ताल से लोग अपने कामों के लिए भटक रहे हैं.  


आरोपी के परिजन पुलिस में हैं इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई
नगर निगम के कर्मचारियों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर और DGP तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं, फिर भी आरोपियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ा पाई है. पीड़ित सहायक अभियंता राधेश्याम गुर्जर का कहना है कि, पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सभी सबूत दे दिए गए हैं. उसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, क्योंकि आरोपी के परिजन पुलिस में कार्यरत हैं.


पुलिस दूसरे कामों थी व्यस्त इसलिए नहीं हो पाई कार्रवाई
एएसपी अनिल मीणा ने बताया है कि मथुरा गेट थाने में दर्ज मामले में आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर नगर निगम के कर्मचारी आये थे. जहां नगर निगम के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल से बात कर उन्हें समझा उन्हें समझा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के दूसरे कामों में व्यस्त होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन सात दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सलमान खुर्शीद के बयान पर भड़के BJP विधायक, कहा- 'ये भगवान राम और उनके भक्तों का अपमान'