Beawar News: राजस्थान के ब्यावर ( Beawar) शहर में एक पार्षद ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड (suicide) करने के वक्त पार्षद का परिवार शहर से बाहर गया था. घटना कू सूचना मिलते ही ब्यावर पुलिस (( Beawar Police) मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी है.


जांच में जुटी पुलिस


ब्यावर शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह जोधा के मुताबिक, वार्ड संख्या 33 के पार्षद भागचंद फुलवारी ने फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र स्थित मकान में आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि घटना की इत्तला पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उनका शव कमरे में फंदे पर लटक रहा था. पुलिस ने फंदे से शव को उतरवाया और राजकीय अमृतकौर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जीतने के बाद बीजेपी में हुए थे शामिल


मृतक भागचंद फुलवारी ने वार्ड संख्या 33 से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पार्षद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वे पार्षद रहते हुए प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त और केटरिंग व्यवसाय भी करते थे. पार्षद भागचंद की मौत पर नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया, भाजपा पार्षद हंसराज शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है.


पूर्व पार्षद ने भी किया था सुसाइड


पार्षद भागचंद के सुसाइड करने पर लोगों को पूर्व पार्षद राहुल चतुर्वेदी के सुसाइड करने की घटना भी याद आई. करीब एक साल पहले जिला युवक कांग्रेस के महासचिव और पूर्व पार्षद राहुल चतुर्वेदी ने भी अपने निजी फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. ब्यावर की मिल कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय राहुल चतुर्वेदी ने ब्रह्मानंद मार्ग स्थित अपने निजी फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. उस वक्त राहुल ने करीब दो माह पहले ही प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ निजी फ्लैट में निवास कर रहे थे. कुछ दिनों से फ्लैट में अकेले ही थे. उनकी पत्नी पीएचडी करने के लिए जयपुर गई थी. करीब एक साल बीत जाने पर भी राहुल के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इस बीच अब मौजूदा पार्षद भागचंद ने आत्महत्या कर जान दे दी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती