Rajasthan News: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन कोटा जिला द्वारा सभी घटकों को साथ लेकर देश के प्रमुख अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन कराने के लिए हर वर्ग जुटा हुआ है. खास बात ये हैं कि यहां एक हजार बेटियां व्यवस्था को संभालेंगी. अन्नकूट महासंगम का आयोजन रविवार को सीएडी ग्राउंड में किया जाएगा. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय और मुख्य संयोजक राकेश जैन ने बताया कि इस महाकुंभ में करीब 25 हजार समाज बंधु एक ही स्थान पर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे और अनेकता में एकता का विहंगम स्वरूप दिखाई देगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) होंगे. अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल होंगे. हजारों की संख्या में यहां लोग जुटने वाले हैं, जिसको लेकर राजनैतिक लिहाज से भी राजनैता इसे इग्नोर नहीं कर सकते, नेता अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर यहां पहुंचते हैं.
क्या कहा जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने?
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में भगवान गिर्राजधरण की अनुपम झांकी के दर्शन होंगे, इसमें भगवान थ्रीडी लुक में नजर आएंगे. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी एक काउंटर के माध्यम से संदेश दिया जाएगा. जिसमें सीट ब्लेट लगाना, हेलमेट पहनना, नशे में गाड़ी नहीं चलाना, ओवर लोडिंग नहीं करना सहित अन्य संदेश दिए जाएंगे. इसके साथ ही दहेज लेना ना देना, पॉलीथिन मुक्त अन्नकूट, स्वच्छता को प्राथमिकता और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार होगा. वहीं बेटियां ये भी कहेंगी कि हमारी शादी समय पर करो. अन्नकूट महोत्सव के दौरान ईडब्लूएस को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
RSMSSB CET 2022: राजस्थान CET परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई
भोजनशाला संयोजक राम विलास जैन और द्वारका लाल खंडेलवाल ने क्या कहा?
भोजनशाला संयोजक राम विलास जैन और द्वारका लाल खंडेलवाल ने बताया कि अन्नकूट को बनाए जाने के लिए उदयपुर, कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा के कारीगरों द्वारा 1000 किलो सब्जी से अन्नकूट तैयार किया जाएगा. वहीं पूरी प्रसादी में जितनी खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो रही है, उससे कहीं अधिक यहां समाज बंधुओं द्वारा पहुंच रही है. भंडारे में माता अन्नपूर्णा की कृपा लगातार बरस रही है. शंकर बढकर 25 क्विंटल हो गई, तेल के पीपे 120, आटा आटे 65, 20 टीन देशी घी, 85 किलो मिर्च, 55 किलो धनिया और अन्य खाद्य पदार्थों से अन्नकूट अन्नकूट तैयार होगा.