Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से एक दंपत्ति की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि कार शुक्रवार दोपहर को नहर में गिरी थी. कार को शनिवार सुबह नहर से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि कार में से मदन सिंह जिसकी उम्र 36 और उसकी पत्नी ममता (32) के शव बरामद किया गया है.
पुलिस ने कपल का शव बरामद कर लिया है
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. इस मामले में क्षेत्राधिकारी (संगरिया) करण सिंह ने बताया कि कार इंदिरा गांधी फीडर नहर के किनारे रथिखेड़ा पुल से गुजर रही थी और तभी वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. वहीं इस कार के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने कार को नहर में गिरते देखा और किसानों को इसकी सूचना दी.
पुलिस हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने नहर में कार की तलाश शुरू की. शुक्रवार रात को तलाश अभियान रोक दिया गया और शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया. जिसके बाद कार को रस्सियों की मदद से खींचा गया और नहर से बाहर निकाला गया.
वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी परिवारवालों को दे दी है. पुलिस ने ये बताया कि कपल की कार रथिखेड़ा ब्रिज से इंदिरा गांधी फीडर नहर के पास से जा रही थी, लेकिन तभी कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई. पुलिस ने कपल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद पुलिस हादसे के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- करोड़ों का लुटेरे और हत्यारे ने पुलिस को दिया चकमा, पुष्कर-मुंबई में भिखारी बनकर मांग रहा था 'भीख'