Rajasthan covid-19 News: राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,061 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 21 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 10,061 नए संक्रमित मिले.



राज्य में अबतक हो चुकि है 9,245 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में 12,600 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 72,289 मामले उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 21 मौत हुई है जिसके बाद राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,245 लोगों की मौत हो चुकी है. जयपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से कम होकर 18,832 रह गई.

 जयपुर में पिछले 24 घंटों में मिले सबसे अधिक मामले
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं. जयपुर में 1831 मरीजो मिलें हैं इनके अलावा जोधपुर में 888, गंगानगर में 580, अलवर में 539  उदयपुर 496, कोटा 486, अजमेर 448, भीलवाड़ा 447, भरतपुर 412, डूंगरपुर 394 और राजसमंद में 383 मरीज मिले हैं. जोधपुर में सबसे ज्यादा 4 मरीजों की मौत हुई. जयपुर, कोटा, उदयपुर में 3-3 मरीजों ने मरीजों की मौत हुई हैं. जबकि सवाई माधोपुर में 2, सिरोही, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में क्रमश: एक-एक मरीज की मौत हुई है.

गंगानगर और राजसमंद जिलों में हैं सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर 16.90 प्रतिशत है. राजथान में सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट गंगानगर और राजसमंद में 40 प्रतिशत है. जालोर, दौसा ऐसे जिले रहे, जहां रविवार को संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे रही.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: यूट्यूब पर फिल्म मेकर ने नाबालिग को काम दिलाने के नाम पर किया बलात्कार, गिरफ्तार


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां