Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की जादूगरी का एक और कमाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) चुनाव में देखने को मिलेगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) निर्विरोध निर्वाचित होंगे क्योंकि वैभव गहलोत के खिलाफ बागी गिरिराज सनाढ्य और नांदू गुट ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. ऐसे में वैभव गहलोत सहित सीपी जोशी गुट के सभी 6 प्रत्याशियों की जीत पक्की हो गई है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि अध्यक्ष सहित सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव के विजेता घोषित होंगे.


नांदू गुट सहित सभी पदों के उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने का फैसला लिया है. राजस्थान के क्रिकेट की भलाई के लिए अध्यक्ष पद सहित 6 पदों पर उम्मीदवारी जताने वाले सभी उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद राजस्थान के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन होंगे. नांदू गुट ने कहा है कि भविष्य में भी आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे. इससे प्रदेश के क्रिकेट को और बेहतर बनाया जा सकेगा.




नाम वापसी का लेटर हुआ जारी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने गुरुवार सुबह स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की थी. इसके तहत आरसीए के 6 पदों के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं नाम वापसी के लिए 6 बजे तक प्रत्याशियों को वक्त दिया गया था. इसी दौरान बागी गिरिराज सनाढ्य व नांदू गुट के सभी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसको लेकर आरसीए चुनाव अधिकारी ने लेटर जारी कर दिया है. 24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के अनुसार एजीएम होगी. इसमें जोशी गुट अपने पैनल की घोषणा करेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि निर्विरोध निर्वाचन के बाद अध्यक्ष और सचिव पद के अलावा दूसरे पदों पर बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है.



Rajasthan Budget 2023: खास होगा राजस्थान का अगला बजट, CM अशोक गहलोत ने युवाओं और महिलाओं से कही यह बात