RCA Election: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का इलेक्शन (RCA Election 2022) 24 दिसंबर को होना है. इस चुनाव के लिए विसतृत जानकारी जारी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी और फिर 24 दिसंबर को चुनाव होंगे. 


चुनाव की जरूरी तारीखें
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर को आरसीए इलेक्शन नोटिस जारी हुआ है. वोटर्स लिस्ट पर आपत्ति जारी करने के लिए 12 से 14 दिसंबर तक का समय दिया गया है. आपत्तियां सुनने की डेट 17-18 दिसंबर होगी. इसके बाद फाइनल वोटिंग लिस्ट 19 दिसंबर को जारी की जाएगी. 


वहीं, उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की गई है. नामांकन पत्रों की जांच 21 दिसंबर को होगी और योग्य कैंडिडेट्स की सूची 22 दिसंबर को जारी की जाएगी. नामांकन वापस लेने के लिए कैंडिडेट के पास 23 दिसंबर तक का ही समय होगा. इसके बाद 23 दिसंबर को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी और फिर 24 दिसंबर को मतदान होंगे. इसी दिन वोट काउंटिंग के साथ नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.


30 दिसंबर को होने थे चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 10 दिन पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने आरसीए के चुनाव पर रोक हटा दी थी. चार जिला क्रिकेट एसोसिएशन और उनके सेक्रेटरी की रिट याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कराएंगे. इसके लिए पूरी प्रक्रिया नए सिरे से की जा रही है. शुक्रवार की बैठक में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने कार्यक्रम का एलान किया है.


यह भी पढ़ें: Vishwas Swaroopam: दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के सामने परफॉर्म करेंगे कैलाश खेर, हजारों लोग होंगे शामिल