Bharatpur News: राजस्थान में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी क्रम में राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर रेंज के 6 जिलों की पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया. पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के जरिये सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश में कहा गया था वह अपने जिलों के सभी थानों के वांछित अपराधियों की सूची बनाएं और पुलिस टीम का गठन करें. 


भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश के पर सभी थाना अधिकारियों के द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया. वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश देने का रूट प्लान भी तैयार किया गया. भरतपुर रेंज में कुल 331 टीमों का गठन किया गया. 1266 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 331 टीमों ने 1007 स्थानों पर दबिश दिया, इस दौरान पुलिस ने 553 वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. 


7 इनामी अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधियों में 108 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, गिफ्तारी वारंट में वांछित अपराधियों को पकड़ा है, जबकि 70 जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दबिश के दौरान 7 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया, इनमें से दो पर दो-दो हजार, एक पर 2500 रुपये का और एक अपराधी पर 3000 रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा तीन अपराधियों के सिर पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसी तरह 368 सामान्य प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


इन जिलों में पुलिस ने चलाया अभियान
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया है कि पुलिस महानिदेशक यूआर साहू और अतिरिक्त महानिदेशक अपराध एमएम दिनेश के निर्देश के पर भरतपुर रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग जिलों में विगत 8 फरवरी को एक दिवसीय अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधी या जिनके खिलाफ स्थानई वारंट जारी हो चुका है, उनकी गिरफ्तार के लिए अभियान चलाया गया.


जिलेवार गिरफ्तार अभियुक्तों का आंकड़ा
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के तहत साढ़े पांच सौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान भरतपुर रेंज के धौलपुर जिले से 133 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि भरतपुर जिले से 101 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 87-87 अपराधियों को डीग और गंगापुर जिलों से गिरफ्तार किया गया है. करौली जिले से 77 अपराधियों और सवाई माधोपुर से 68 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने अपराधियों के लिए चलाया विशेष अभियान, 8,368 बदमाशों को किया गिरफ्तार