Rajasthan News: भिवाड़ी में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से पीट- पीटकर युवक की हत्या
Bhiwadi Murder Case: भिवाड़ी में बिहार निवासी मृतक अफसर अली और उसका साथी तोहिबुल को सड़क पर तीन लोगों से उनकी बहस हो गई. तीनों ने अली की पिटाई की और बाद में उस पर डंडे से हमला किया और भाग गया.

Rajasthan Crime News: भिवाड़ी में फूलबाग थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर घटाल गांव में दिन दहाड़े एक युवक की पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इसमें टेलरिंग का काम करने वाले मोहम्मद अफसर पुत्र मोहम्मद फराज की मौत हो गयी. वही मृतक के साथी ने भागकर जान बचाई , इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिस आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
घटना मंगलवार दोपहर की है जब घाटाल गांव के सरकारी स्कूल के सामने से पैदल पैदल ढाबे की तरफ जा रहे 26 वर्षीय मोहम्मद अफसर और तोहिबुल अंसारी के पास एक तेज गति से कार गुजरी, जिसमें वह बाल बाल बचे. इन्होंने कार चालक को देख कर चलाने को कहा , एक बार तो कार आगे निकल गयी लेकिन कुछ ही देर में वह वापिस लौटे और कार से निकल कर तीन युवकों ने ताबड़ तोड़ हमला कर दिया, जिसमें मोहम्मद अफसर जमीन पर गिर गया. फिर उसके सिर पर डंडे से तीन चार बार वार किया गया, इस दौरान मृतक के दूसरे साथी ने भागकर अपनी जान बचाई.
टेलरिंग का काम करता था मृतक
मृतक का साथी तोहिबुल अंसारी ने बताया कि मृतक और उसका साथी भिवाडी के घाटाल गांव की इमामुद्दीन कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहते है. मृतक टेलरिंग का काम करता था जो मूलतः बेगूसराय के निवासी है. इस घटना के दौरान वहां तमाशबीनो की भीड़ जमा थी, लेकिन किसी ने युवक को बचाने की जहमत नही ऊठाई , मारपीट के बाद युवक को असप्ताल पहुंचाया जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
आरोपियों डंडे से किया हमला
भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिलीप सैनी ने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार, बिहार निवासी मृतक अफसर अली (24) और उसका साथी तोहिबुल मंगलवार को एक सिलाई की दुकान से खाना लेने जा रहे थे, तभी सड़क पर तीन लोगों से उनकी बहस हो गई. उन्होंने बताया कि तीनों ने अली की पिटाई की और बाद में आशीष ने उस पर डंडे से हमला किया और भाग गया. सैनी ने कहा कि अली को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
मामले में छानबीन कर रही है पुलिस
एएसपी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर आशीष की पहचान की गई. उन्होंने आगे कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (जब कई लोग एक ही इरादे से आपराधिक कृत्य करते हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Bharatpur: कांग्रेस के पूर्व मंत्री का BJP पर निशाना, कहा- 'एक महीने बीते, अभी तक मंत्रियों के विभाग तय नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

