Rajasthan Crime: बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 8 लोगों के खिलाफ रेप का केस दर्ज, महिला ने सुनाई आपबीती
Rajasthan News: बाड़मेर विधानसभा से पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 8 लोगों के विरुद्ध रेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एक महिला ने रेप और पोक्सो एक्ट में पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके साथ वर्ष 2021 से लेकर 2022 तक यौनशोषण किया गया है. बेटी से छेड़छाड़ करने के साथ उसके सामने ही अश्लील हरकतें की जाती थी. इस दौरान महिला की एक मित्र के साथ भी दुष्कर्म किया गया.
पुलिस शिकायत के अनुसार मेवाराम जैन से सम्पर्क कराने से पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता आज थाने में पहुंची और रिपोट देकर केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के डीसीपी गौराव ने बताया कि एक महिला ने बुधवार को राजीव गांधी थाने में यौनशोषण का मामला दर्ज करवाया है. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज अनाधिकृत रूप से घर ने घुसकर रेप, गैंगरेप, पॉक्सो, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने कि धमकी, मारपीट, दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट के तहत अंतर्गत धारा मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में महिला ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें मेवाराम जैन (पूर्व विधायक बाड़मेर) समेत 8 आरोपी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
Ladli Behna Yojna: लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी? CM मोहन यादव ने विधानसभा में साफ की तस्वीर