Rajasthan Crime News: अब तक आपने जमीन से सोना-चांदी और गड़ा हुआ धन निकलने की खबरें सुनी होंगी लेकिन अब जमीन से तांबे के तार भी निकलने लगे हैं. ऐसा राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ है. जमीन को खोदने पर तांबे के तार निकले. तार से पूरा ट्रक भर गया. कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. ट्रक भर तांबे के तारों की कीमत तीन करोड़ रुपए बताई गई है. भीलवाड़ा पुलिस के मुताबिक, गुजरात की इंडाल्को इंडस्ट्रीज कंपनी के मैनेजर सुरेंद्र दहिया ने मांडल थाने में एक रिपोर्ट दी थी.
ट्रक समेत 3 करोड़ का तांबा गायब
रिपोर्ट में बताया था कि एक ट्रक तांबे का तार वापी के न्यू हरियाणा राजस्थान ट्रांसपोर्ट से जयपुर में श्याम ट्रांसपोर्ट कंपनी जा रहा था. ट्रक में रखे तांबे की कीमत 2 करोड़ 89 लाख 11 हजार 430 रुपए थी. तांबा फरीदाबाद भेजना था. भीलवाड़ा जिले में रेहड़ निवासी शौकीन गुर्जर 28 नवंबर को शाहपुरा चौराहा पर श्रीजी होटल के बाहर ट्रक खड़ा कर पैतृक गांव चला गया. 29 नवंबर की सुबह वापसी पर ट्रक गायब मिला.
Bharatpur: घूसखोर डॉक्टर को ACB की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश, हिरासत में समर्थक
पुलिस ने ऐसे खोला चोरी का राज
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश के दौरान पता लगा की आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला कंपनी में पहले ट्रेलर चालक था. उसे तांबे के कारोबार की पूरी जानकारी थी. लाला को जानकारी थी कि वाहन शौकीन चलाता है और रात में शाहपुरा चौराहा पर वाहन खड़ा कर गांव जाता है. आरिफ के मन में लालच आया और उसने चोरी की साजिश रची. साथी रईस कायमखानी को प्लान में साझीदार बनाया. उसके मन में भी करोड़पति बनने का लालच आ गया. दोनों ने मिलकर करोड़ों के माल से भरा ट्रक चुराने की वारदात को अंजाम दिया. संदेह के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो राज खुल गया.
जमीन की खुदाई में निकले बंडल
आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला ने ट्रक को चुराकर हरिपुरा चौराहा तक छोड़ा था. हरिपुरा चौराहे पर उसने ट्रक मुकेश तेली, साहिल, निर्मल खटीक, अनिल हरिजन और मुकेश रेगर को सौंप दिया. ट्रक से भरे माल को सुनसान जगह पर ले जाकर खुर्द बुर्द करने की नीयत से जमीन में गाड़कर छुपा दिया. किसी को भनक ना लगे इसलिए ट्रक को पाली जिले के सुनसान जंगल में छोड़ आए. पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस और टोल प्लाजा की पर्ची के आधार पर जाल बिछाकर दो आरोपियों को पकड़ा. दोनों की निशानदेही पर पुलिस करेड़ा के जंगल में पहुंची और जेसीबी की मदद से जमीन की खुदाई करवाई. खुदाई के बाद जमीन में दबे तांबे के सभी बंडल बरामद किए.
छह अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने करोड़ों की चोरी के मामले में 29 वर्षीय निर्मल कुमार खोईवाल और 38 वर्षीय मुकेश तेली को गिरफ्तार किया है. निर्मल कुमार खोईवाल गंगापुर थाना क्षेत्र के पोटलां का निवासी है और मुकेश तेली रायपुर थाना क्षेत्र के कोशीथल का रहनेवाला है. वारदात में शाहपुरा निवासी रईस कायमखानी, बनेड़ा थाना क्षेत्र के भीमपुरा निवासी आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला कायमखानी, रायपुर थाना क्षेत्र के सुरास निवासी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा कुमावत, साहिल मोहम्मद, बोराणा निवासी अनिल हरिजन, मुकेश रेगर भी शामिल थे. पुलिस छह अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.