Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले हफ्ते 9 साल की एक बच्ची का रेप और जघन्य हत्याकांड हुआ था. जिसके बाद अब इस मामले में प्रशासन ने परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्ची के भाई को नौकरी दी है. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बच्ची के भाई को नियुक्ति पत्र दिया और जनता क्लीनिक में अपॉइंट किया है. यहीं नहीं बच्ची का भाई जिला कलेक्टर बंगले पर ही रहेगा. साथ ही कलेक्टर ने युवक की परवरिश करने की भी जिम्मेदारी ली है.


सपोर्टिंग स्टाफ के पद पर हुआ नियुक्त
दरअसल, मंगलवार दोपहर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मृतका के भाई व अन्य परिजनों को कलेक्ट्रेट बुलाया और भाई को जनता क्लिनिक में संविदा नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि मैं अब इसे अपने बंगले पर ही रखूंगा. उन्होंने कहा कि युवक नौकरी के साथ-साथ आगामी पढ़ाई भी करेगा और इसके भविष्य का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने भाई को अपने घर पर परिवार के सदस्य की भांति रखने और उसकी परवरिश करने के लिए परिवारजनों से सहमति ली और कहा कि परिवार के लिए जो भी जरूरत होगी, उसके लिए वह मदद करेंगे. 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मृतका के भाई को शहरी जनता क्लिनिक पर सपोर्टिंग स्टाफ के संविदा पद पर नियुक्त किया गया है. उन्होंने संविदा नौकरी और जनता क्लिनिक में किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी. 


पहली बार कलक्टर बंगले पहुंचा परिवार
मतका के भाई को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कलेक्टर के निर्देशों पर सभी परिवारजनों को अपने बंगले भेजा. जिसके बाद वहां पहुंच कर परिवारजनों और भाई ने संपूर्ण बंगला देखा. परिवारजन ने कहा कि कलेक्टर ने भाई को नौकरी दिलाकर और अपने परिवार का सदस्य बनाकर न सिर्फ इस परिवार को बल्कि संपूर्ण आदिवासी अंचल के प्रति अपनी हमदर्दी जताई है.


यह है पूरी घटना
बता दें कि 29 मार्च को मावली तहसील के एक गांव में रहने वाली 9 साल की बच्ची की उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पहले रेप किया और फिर ब्रूटल हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने मृतक के शव के 10 टुकड़े किए और उसे पास में बने एक खाली पड़े मकान के अंदर रख दिया. मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की और जांच के बाद आरोपी कमलेश राजपूत को गिरफ्तार किया. पुलिस को उससे पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि उस पूरी प्रकरण में उसने उसके माता-पिता की मदद भी दी थी.


हालांकि इसके बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश के माता-पिता को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दिल दहला देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद पूरे प्रदेश के लोगों में रोष है और सभी इस घटना की निंदा करते हुए इस घटना में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक दिन पहले मुस्लिम समाज के युवकों ने भी प्रदर्शन किया था. 


ये भी पढ़ें- Udaipur: उदयपुर की सुरक्षा के लिए महाराणाओं ने बनाए थे 5 दरवाजे, शहर से 15 KM दूर आज भी हैं मौजूद