Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस की ओर से अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गोद डीपी अमृता दुहन के दिशा निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है. इस अभियान के तहत की गई कार्यवाही में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. जोधपुर डीएसटी और थाना डांगियावास (Dangiyawas) पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी के विभिन्न प्रकारों में वांछित 25 हजार के इनामी सुरेश बिश्नोई पुत्र बगदाराम (25) निवासी बरवाला थाना डांगियावास को गिरफ्तार किए हैं.
डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बुधवार को डीएसटी पूर्व टीम को सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त इनामी अपराधी सुरेश बिश्नोई अपने घर आ रहा है. सूचना पर एसीपी पूर्व के सुपरविजन और डीएसटी प्रभारी कन्हैया लाल के नेतृत्व में बनाड़ थाना पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी, तो उस दौरान शातिर आरोपी खेतों में भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा
डीसीपी दुहन ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. आरोपी जोधपुर शहर ब्यावर, बारां में फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार सप्लाई जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है और लगातार अपने ठिकाने बदलते रहता है. फिलहाल आरोपी से इसके अन्य साथियों और हथियार और मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि जोधपुर पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 25 हजार रुपये के इनामी तस्कर को पुलिस ने खेतों से दबोच लिया है.
आरोपियों की धरपकड़ जारी
दरअसल पुलिस को पता चला की तस्कर अपने घर आ रहा है तो पुलिस ने उसके घर दबिश दी. जिसके बाद शातिर तस्कर खुद को बचाने के लिए खेतों में भागने लगा. इस दौरान पुलिस भी उसका पीछा करने लगी और भाग रहे आरोपी को पुलिस ने खेतों से दबोच लिया. बता दें कि राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त रूप दिखा रही है. राजस्थान पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इस बीच जोधपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए एक बहुत बड़े मिशन को कामयाब बनाया है और आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan CM Oath Live: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री कल लेंगे शपथ, कब कहां देखें भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह