Rajasthan Crime News: भरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक को लूटने पहुंचे 4 बदमाश, कर्मचारियों ने बजाया सायरन तो फायरिंग करते हुए भागे
Bharatpur Crime News: पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट एक बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए, जिसमें से एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था.
![Rajasthan Crime News: भरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक को लूटने पहुंचे 4 बदमाश, कर्मचारियों ने बजाया सायरन तो फायरिंग करते हुए भागे Rajasthan Crime News 4 Robbers firing after fail in Robbery in Punjab National Bank in Bharatpur ann Rajasthan Crime News: भरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक को लूटने पहुंचे 4 बदमाश, कर्मचारियों ने बजाया सायरन तो फायरिंग करते हुए भागे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/95c247084d64c47371a2458f8c2ca9261662696872947367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. यहां दिनदहाड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेवर थाना क्षेत्र (Sewar Police Station) के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 (Jaipur-Agra National Highway-21) पर लुधावई टोल प्लाजा (Ludhawai Toll Plaza) के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को लूटने की कोशिश की. हालांकि, बैंक के कर्मचारियों की बहादुरी और सतर्कता के चलते चारों बदमाश फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. इस बीच बदमाशों ने बैंक के मैनेजर पर सामने से दो फायर किए. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में बैंक मैनेजर मनोज गुप्ता बाल-बाल बच गए.
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट एक बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए, जिसमें से एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और बाकी तीन बदमाशों ने अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा था. बदमाश अपनी बाइक खड़ी करके अंदर आए. जैसे ही चारों बदमाश बैंक के गेट पर पहुंचे तो बैंक में अंदर बैठे सहायक मैनेजर धीर सिंह मीणा ने उन्हें देखते ही हिम्मत से काम लिया और अपने पैर के नीचे लगा सायरन बजा दिया. बैंक में सायरन बजते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई और जो ग्राहक बैंक में खड़े थे, भागने लगे. उनके साथ ही बैंक के मैनेजर मनोज गुप्ता भी बदमाशों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ लपके, जिससे बदमाश घबरा गए और वह बैंक के गेट से बाहर की तरफ भागे.
ये भी पढ़ें- Udaipur News: सेंट्रल जेल के कैदियों ने कमाए 54 लाख, जेल प्रशासन अब करने जा रहा ये काम
जमीन पर गिर गई बदमाशों की बाइक
इसके बाद पीछा करते हुए मैनेजर मनोज गुप्ता बदमाशों के पास पहुंचे ही थे, इतने में बदमाशों ने मनोज के ऊपर एक फायर कर दिया. मनोज गुप्ता ने नीचे झुक कर अपने आप को बचाया. वहीं बदमाश बाइक पर भागने के फिराक में था, तभी हड़बड़ाहट में बाइक जमीन पर गिर गई. इतने में एक बार फिर से मैनेजर मनोज गुप्ता ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने दूसरा फायर कर दिया. दूसरे फायर के बाद मनोज गुप्ता और बाकी के ग्राहक दीवारों के पीछे छुप गए. इतने में मौका पाकर बदमाश बाइक से फरार हो गए. बदमाशों के भाग जाने के बाद मैनेजर मनोज गुप्ता ने सेवर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. सेवर थानाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर बैंक के मैनेजर ने सूचना दी कि चार नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर घुसे तो हमें ऐसा लगा कि कोई वारदात करने आए हैं. ऐसे में बैंक के कर्मचारियों ने सायरन बजा दिया, जिसके बाद बदमाश भागने लगे. जब उनका पीछा किया तो उन्होंने फायर कर दिए. सूचना के बाद मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं. बैंक मैनेजर लिखित शिकायत देंगे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)